Thursday, August 25, 2011
Friday, May 27, 2011
Poor Students in IIT Result 2011................... Umakant Singh Aligarh
यह देश है वीर जवानों का .............
इंजीनियरिंग पढ़ने वालों का ............
इंजीनियरिंग पढ़ने वालों का ............
भारत की सबसे बढ़ी परीक्षा मानी जाने वाली आईआईटी प्रवेश परीक्षा में फिर गरीब छात्रों ने साबित कर दिया कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण सुपर थर्टी के छात्रों को माना जा सकता है। धर्मपाल जिसके पिता कोलकाता की सड़कों पर ट्रक चलाते है, जतीन्द्र के पिता पंजाब के गांवों में घूम-घूमकर छोले बेचते है, प्रियंका के पिता पंजाब में परचून की दुकान चलाते हैं, इन सभी पिताओं में बस एक ही समानता है कि उन्हे नहीं पता कि उनके बच्चों ने क्या सफलता पाईं हैं क्योंकि ज्यादातरों को पता ही नहीं है कि आईआईटी क्या है। मगर इतना तय मानिए कि यह बच्चे आगे चलकर अपने माता पिता और देश का नाम जरूर रोशन करेंगे। इन सभी का सपना साकार करने में एक ही शख्स का विशेष योगदान रहा है और वो है सुपर थर्टी के संचालक आनंद कुमार क्योंकि इस शख्सियत ने इन सभी को सफलता के उस मुकाम पर पहुँचा दिया है, जो ज्यादातर विद्यार्थियों को होता है। आज भारत में आनंद कुमार जैसे लोगों की बेहद जो निस्वार्थ गरीब विद्यार्थियों को उनके सपने साकार करने में सहायक होते हैं। मेरी नजर में यह देश की सच्ची सेवा है ................... उमाकान्त सिंह, अलीगढ़
Monday, April 18, 2011
Achleshwar Temple of Aligarh ..... Umakant Singh
अलीगढ़ का अति प्राचीन मंदिर अचलेश्वर धाम
अलीगढ़ का अति प्राचीन मंदिर अचलेश्वर धाम के खुले प्रांगन में महादेव जी का भव्य मंदिर बना हुआ हैं. इस मंदिर के पश्चिमी दिशा में एक आयताकार अचल सरोवर बना हुआ हैं. सरोवर की लम्बाई 220 चौड़ाई 125 गज हैं. सरोवर के उत्तरी - पूर्वी कोने पर गोमुखी हैं, जिसमे कभीगंगा जैसी पवित्र नदी का जल आता था . 1856 में हरदुआगंज के निकट बह रही अपर गंगानहर से क्वार्सी बम्बा में जल आता था. क्वार्सी बम्बा के जरिये ही रामघाट सड़क के सहारे पक्की जलप्रवाह निकालकर इसी गोमुखी से जोड़ा गया था, जिससे अचल सरोवर में जलगिरता था. वर्तमान समय में ये सरोवर सुखा और सरकारी बेकदरी के कारण उजड़ा पड़ा हैं.अचलेश्वर धाम के सामने स्थित रामलीला मैदान में जब रामलीला होती है तो सरयू पार लीला केदोरान ही इस सरोवर में पानी भरा जाता है. सरोवर के बीचो - बीच शिव जी का मंदिर बना हुआहैं. इस मंदिर के चारो ओर लोहे की रेलिंग लगी हुई है तथा इस मंदिर तक आने के लिये पश्चिमी दिशा की ओर से एक पुल बना हुआ हैं. अचलेश्वर धाम के चारो ओर विभिन्न देवी- देवताओं के दर्जनों मंदिर बने हुए है. अचल ताल के उत्तरी तट पर मनकामेश्वर, महामाया औरबारह भगवान के अति प्राचीन मंदिर हैं. यही उत्तरी - पूर्वी कोण पर बने गोमुखी के पास एक गुफाथी, जिसमे कभी सिध्द पुरुष एकांत साधना किया करते थे. ये भी बताया जाता की हैं की मथुराऔर भरतपुर के राजा रहे सूरजमल जाट का अधिकार अलीगढ़ पर हुआ तो यहाँ घाटों का निर्माण कराया था.
Wednesday, March 23, 2011
If you really want to do something for Nature & Humanity Just Save Dringking Water. |
इस समय सबसे ज्यादा जागरूकता पेयजल संरक्षण के लिए आवश्यक है क्योंकि पेयजल का जिस तरह से दोहन हो रहा है बेहद ही चिंताजनक है. लोग सबर्सिमर पम्प से घंटों सडको पर छिडकाव करते है. अरे! भाई सड़क धोने में इतना पानी क्यों खर्च कर रहे हो वो तो फिर से गन्दी या सुखकर फिर से धूल उड़ने लगेगी. सिर्फ धूल से बचने के लिए इस अमूल्य व् मानव जीवन की अतिआवश्यक तत्व का दोहन कर रहे हो. और हाँ ! ऐसा नहीं है कि यह काम सिर्फ अशिक्षित ही कर रहे है. यह कार्य शिक्षित भी बड़े शान से कर रहे है.
Thursday, March 10, 2011
Friday, February 18, 2011
Wednesday, February 16, 2011
Tuesday, January 25, 2011
Happy Republic Day To All Indian.
सभी भारतीयों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं क्योंकि हम अपना 62 वाँ गणतंत्र यूँ ही नहीं मना रहें है इसके पीछे हमारी भारतीय जनता की जीत है और यह जीत सिर्फ जनता की नहीं वरन लोकतंत्र की जीत है , हमारे विश्वास की जीत है.
संसार के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश व इस देश में रहने वाले सभी को मेरी शत- शत नमन !
Thursday, January 13, 2011
Happy Makar Sankranti to All of You friends!!!
नमस्कार भाइयो! देश के सभी लोगों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और आप सभी की खुशियों को जारी रहने की शुभकामनाएं करता हूँ .
Sunday, January 2, 2011
Happy New Year For all who want Peace in this wonderful world.
दुनिया में कितने ऐसे लोग हैं जो इस शानदार संसार में शांति और अमन नहीं चाहते है, उन्हें गिना भी जा सकता है पर शांति और अमन की चाह रखने वालों की कोई गिनती नहीं है . उन्ही शांति और अमन की चाह रखने वालों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं और यह २०११ आपकी जिन्दगी में नयी खुशियाँ लेकर आये.
Subscribe to:
Posts (Atom)